रफ्तार का कहर : तेज रफ्तार बाइक आपस मे भिड़ी, एक युवक का सर धड़ से अलग तो वही तीन घायल..

जांजगीर चाम्पा – जिले के पामगढ़ के मधुकर पेट्रोल पंप के पास आज दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो तेजरफ्तार मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार 1 युवक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया , वहीं तीन लोग घायल हो गए । MAH घटना में जान गंवाने वाला नेवराबंद का रहने वाला है जो की दो अन्य के साथ बाइक में सवार होकर शिवरीनारायण की ओर जा रहा था ।

तभी सामने से आ रहे एक बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई । दूसरे बाइक में सवार लोग भी पामगढ़ थाना क्षेत्र के ही बेलारी गांव के रहने वाले हैं । सूचना पाकर मौके पर पामगढ़ पुलिस पहुँच कर घटना की जांच में जुट गई है ।
