वाइब्रेंट एकेडमी के छात्रों का NEET में शानदार प्रदर्शन

वाइब्रेंट एकेडमी के छात्रों का NEET में शानदार प्रदर्शन

बिलासपुर- NTA द्वारा 13 जून को आल इंडिया परिणाम घोषित कर दिया, जिसमे वाइब्रेंट अकादमी के छात्रों का फिर से शानदार प्रदर्शित किया। कुल 87 छात्रों ने नीट क्वालीफाई किया।


छात्र निखिल पाण्डेय ने 612 नंबर,शशिकांत घृतलहरे 605,गीता केरकेट्टा 601,आरती राय 589,यश राजपूत 560,एम.कीर्तिका 539,अग्रिय पाण्डेय 530,गरिमा वर्मा 520,प्रकाश श्रीवास्तव 511,जिज्ञाषा सिंह 501 नंबर प्राप्त किया एवं अन्य छात्रों का प्रदर्शन भी शानदार रहा,JEE में भी संस्था का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा कुल 65 छात्रों ने JEE एडवांस क्वालीफाई किया,JEE Mains में 25 छात्रों ने 90 परसेंटाइल और 15 छात्रों ने 95 परसेंटाइल प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया,बोर्ड परीक्षाओं में भी रिकॉर्ड रिजल्ट दिया कक्षा 12वीं मैं 20 छात्रों ने 90 परसेंटेज से अधिक प्राप्त किया,कक्षा 10वीं में 45 छात्रों ने 90 परसेंटेज से अधिक प्राप्त किया।संस्था के प्रबंधक रोशन पाण्डेय ने उपरोक्त जानकारी दी। संस्था शिक्षक दीपक तिवारी,विवेक सिंह,अरविंद द्विवेदी, आशुतोष यादव, जितेंद्र शर्मा,अंजलेश तिवारी,कुंदन कुमार ,राकेश कुमार,महावीर राठौर,गौरव झा,जी वी एस जयललिता एवं रजनीश कन्नौजिया ने छात्रों के प्रदर्शन पर हर्ष जताया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

GiONews Team

Editor In Chief