Suicide: पति ने गर्भवती पत्नी के साथ लगाई फांसी.. दो दिन से बंद था घर, पुलिस ने खोला दरवाजा..

Suicide: पति ने गर्भवती पत्नी के साथ लगाई फांसी.. दो दिन से बंद था घर, पुलिस ने खोला दरवाजा..

रायपुर- पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा हैं कि मृतका महिला प्रेगनेंट थी। फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है, और जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक जांजगीर निवासी मृतक पुरूषोत्तम वैष्णव अपनी पत्नी के साथ उरला थाना क्षेत्र के बेन्द्री रोड चंद्रा स्कूल के सामने स्थित एक घर पर किराए में रहता था। आज दिन भर से मकान का दरवाजा बंद था, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद उरला पुलिस मौके पर पहुंची और बंद दरवाजे का लाॅक तोड़कर अंदर देखा गया, तो दोनों पति पत्नी फंदे पर झुलते पाये गये। दोनों की मौत हो चुकी थी।

फांसी पर लटकता मिला दंपत्ति का शव

उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि बेंद्री रोड में चंद्रा स्कूल के सामने घर में पति-पत्नी की फांसी पर लटकता शव मिला है. दोनों ने आत्महत्या की है. पिछले 2 दिन से पति-पत्नी दरवाजा नहीं खोले थे. जिसके चलते आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और परिजनों को सूचना भी दे दी गई है. उरला थाना में बुलाकर परिजनों से पूछताछ की जाएगी.

4 साल पहले की थी लव मैरिज 

शुरुआती जांच में पता चला है कि जांजगीर निवासी पुरुषोत्तम की शादी 4 साल पहले हुई थी. इन्होंने लव मैरिज की थी. अभी 2 साल से रायपुर में किराए का मकान लेकर गुजर-बसर कर रहे थे. पुरुषोत्तम सड़कों पर मोबाइल कवर और एसेसरीज की बिक्री करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

GiONews Team

Editor In Chief