संडे अनलॉक: बिलासपुर में अब रविवार को भी खुलेंगी दुकानें.. कलेक्टर ने जारी किया आदेश..

बिलासपुर– न्यायधानी संडे दोपहर 2 बजे तक अनलॉक रहेगा। कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब रविवार को दोपहर 2 बजे तक मार्केट खुला रहेगा, इसके बाद दुकानें बंद रहेंगी। वहीं सेलून और ब्यूटी पार्लर को रात 8 बजे खोलने को छूट दी गई है।
संडे के दिन ये सब दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे
दुकानें, शॉपिंग मॉल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स खुलेंगे।
पान बीड़ी, सिगरेट के ठेले गुमटी, गुपचुप, चाट, पकौड़ी, पाव भाजी की दुकानें खुलेंगी।
सुपर मार्केट, सुपर बाजार, डिपार्टमेंटल स्टोर, फल और सब्जी की मंडी, अनाज के सभी तरह की दुकानें और बाजार खुलेंगे।
शहर में सभी तरह के शोरूम, क्लब, शराब की दुकानें, बच्चों के पार्क और जिम खुलेंगे।
सैलून, ब्यूटी पार्लर रात 8 बजे तक खुले रहेंगे।
अभी भी इन पर रोक, रात का लॉकडाउन जारी
स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, वाटर पार्क, थीम पार्क, सामूहिक भीड़ वाली जगह जैसे चौपाटी, स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद हैं। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स ही रह सकेंगे। कोचिंग क्लास भी बंद। सभी प्रकार की सभा, रैली, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सामाजिक, राजनैतिक, खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पर रोक।
पढ़िए कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर का आदेश
