बलात्कार का फरार आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर 3 साल तक बनाता रहाशारीरिक संबंध..

बलात्कार का फरार आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर 3 साल तक बनाता रहाशारीरिक संबंध..

बिलासपुर – सिविल लाइन पुलिस ने बलात्कार के फरार आरोपी को पकड़ने में कामयाबी पाई है । सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही रहने वाली 40 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया था कि साल 2018 से उसका जरहाभाटा बिलासपुर निवासी सूरज बर्मन के साथ प्रेम संबंध था ।

शादी का झांसा देकर सूरज लगभग 3 साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा , लेकिन फिर उसने शादी से इंकार कर दिया । इसके बाद महिला ने सिविल लाइन थाने में सूरज बर्मन के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था , इधर मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश लंबे वक्त से सिविल लाइन पुलिस कर रही थी अब मुखबिर से मिली सूचना के बाद आरोपी सूरज बर्मन को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , जिसे बलात्कार के आरोप में कोर्ट पेश किया गया ।

GiONews Team

Editor In Chief