जानलेवा हमला करने के बाद फरार आरोपी की धर-पकड, मुंगेली में रिश्तेदार के यहां छिपे थे आरोपी……

बिलासपुर। टांगी और डंडे से जानलेवा हमला करने वाले अंकिता बंजारे और लच्छी लोहार को सकरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को बीच बाजार में जानलेवा हमला करने के बाद फरार हो गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार कलेश्वर यादव पिता संतोष यादव उम्र 29 साल निवासी बटालियन रोड सकरी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 फरवरी की रात्रि करीबन 9:30 बजे काम से घर आया तब देखा कि घर के पास नया बाजार में भीड़ लगी है। भीड़ वाली जगह में पास जाकर देखने पर दीपक उर्फ पी पी यादव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि पुरानी बात को लेकर यशवंत उर्फ लच्छी लोहार एवं उसकी दोस्त अंकिता बंजारे गंदी गंदी गालियां देकर अंकिता ने हाथ झापड़ मुक्का से तथा लच्छी लोहार हाथ झापड़ और टंगिया से जानलेवा हमला कर भाग गए हैं। जिससे पी पी यादव उर्फ दीपक को शारीरिक गंभीर चोटें आई है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान अलग-अलग टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली की आरोपीगण मुंगेली में अपने रिश्तेदार के यहां छिपे हुए हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उपनिरीक्षक फैजुल होदा शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम मुंगेली भेज कर मुखबिर के बताए जगह पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ कर थाना लाया गया। पृथक पृथक पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किए एवं घटना में प्रयुक्त टंगिया को आरोपी यशवंत उर्फ लच्छी लोहार द्वारा पेश करने पर जप्त कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानती होने से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है

GiONews Team

Editor In Chief