प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, बहला फुसलाकर बलात्कार की घटना को दिया था अंजाम..

प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, बहला फुसलाकर बलात्कार की घटना को दिया था अंजाम..

बिलासपुर – प्रेम जाल में फंसा कर नाबालिक को अपने साथ भगाने और फिर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुंगेली निवासी राजेश यादव को पकड़ा गया है। 22 जुलाई की दोपहर सिविल लाइन थानाक्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिक को राजेश यादव 21 वर्ष भगा कर ले गया था।

पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और राजेश ने नाबालिग को शादी करने का सब्जबाग दिखाया था। मुंगेली निवासी राजेश यादव बिलासपुर कोटा में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर नाबालिक के साथ छुप कर रहा था, इसकी जानकारी होने पर दोनों को थाने लाया गया, जहां युवती ने बताया कि राजेश यादव उसे बहला – फुसलाकर कोटा ले गया था, जहां लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध भी स्थापित किये गए। यही वजह है कि राजेश यादव के खिलाफ अपहरण, बलात्कार और 3,4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मूलतः मुंगेली अंबेडकर वार्ड और वर्तमान में बिलासपुर में रहने वाले राजेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

GiONews Team

Editor In Chief