कानन पेंडारी में केज से बाहर भागा भालू.. बिलासपुर के मिनी जूं कानन पेंडारी में मचा हड़कंप।

बिलासपुर। बिलासपुर के सकरी में स्थित कानन पेंडारी मिनी जू में एक बड़ी घटना सामने आई है.. जहां सुबह 11:00 से 12:00 के बीच एक नर भालू मंगल अपने के जैसे बाहर निकल गया.. जानकारी मिलते ही पूरे कानन पेंडारी में हड़कंप मच गया जिसके बाद कानन पेंडारी का पूरा अमला भालू को खोजने में जुट गया 1 घंटे की मशक्कत के बाद भालू को कानन पेंडारी में घूमते रेस्क्यू किया गया कानन पेंडारी रेंजर विजय साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि भालू को 1 साल पहले मरवाही से रेस्क्यू करके लाया गया था उस वक्त उसकी उम्र लगभग 1 माह की थी और उसका नाम मंगल रखा गया था भालू के केज से बाहर आने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन वहां मौजूद जूं कीपरो पूछताछ बयान की बात रेंजर ने कही है।

बता दें जिस वक्त भालू अपने के जैसे बाहर निकला उस वक्त पर्यटक कानन पेंडारी में बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे और ऐसे में भालू के बाहर निकलने से कानन पहुंचे पर्यटको की जान खतरे में आ गई थी..

GiONews Team

Editor In Chief