बिलासपुरछत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच के प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव 28 अगस्त को किया जाना है इसके लिए संगठन के प्रदेश महासचिव कूर्मि डॉ. जीतेंद्र सिंगरौल के माध्यम से अधिसूचना जारी कर दी गई है; जिसके मुताबिक दिनांक 14 अगस्त को मंच की हुई बैठक में अनुमोदन पश्चात छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच का नया प्रबंध कार्यकारिणी, जिसका कार्यकाल वर्ष 2022 से वर्ष 2025 तक का रहेगा। नए प्रबंध कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव दिनांक 28 अगस्त 2022 को कराया जाएगा।

उक्त चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी कूर्मि सिद्धेश्वर पाटनवार (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य चेतना मंच ) एवं उप चुनाव अधिकारी कूर्मि डॉ. हेमंत कौशिक (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक सदस्य चेतना मंच) द्वारा दिए गए समय सारणी के अनुसार कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा। छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच के लिए प्रबंध कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव में भाग लेने एवं मतदान के लिए संगठन की अधिसूचना के तहत जारी सूची के सदस्यगण ही शुल्क जमा कर भाग ले सकते हैं । जानकारी के मुताबिक 28 अगस्त 2022 को प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव के लिए समय सारणी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नामांकन हेतु आवेदन प्राप्ति एवं नामांकन फार्म भरना, दोपहर 1:00 बजे से 1:30 बजे तक दस्तावेज परीक्षण, दोपहर 1:30 से 2:00 तक नाम वापसी, दोपहर 2:00 बजे से 3:15 बजे तक मतदान तथा सायं काल 5:00 से 5:30 बजे तक मतगणना एवं सायंकाल 5:30 बजे से 6:00 बजे तक चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। नामांकन एवं निर्वाचन के लिए आवेदन प्राप्ति स्थल कार्यालय डॉ हेमंत कौशिक पुराना निवास बंगाली पारा सरकंडा बिलासपुर को नियत किया गया है।

छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच के नए प्रबंध कार्यकारिणी के गठन के लिए कुल 21 पदों पर निर्वाचन कराया जाना है, जिसमें अध्यक्ष के लिए एक, उपाध्यक्ष दो ,महासचिव एक ,कोषाध्यक्ष एक ,सचिव चार, संयुक्त सचिव 4 और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 8 लोगों का निर्वाचन कराया जाएगा । पदाधिकारियों के लिए नामांकन शुल्क राशि भी निर्धारित किया गया है जिसके मुताबिक अध्यक्ष के लिए राशि रुपये ₹10000 ,उपाध्यक्ष के लिए राशि रुपये 3,500 रुपए, महासचिव के लिए राशि रुपये ₹5,000 ,कोषाध्यक्ष के लिए राशि रुपये ₹3000, सचिव पद के लिए राशि रुपये ₹2000, संयुक्त सचिव पद के लिए राशि रुपये 1,500 रुपए और कार्यकारिणी सदस्य के लिए राशि रुपये ₹1000 नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच के सदस्यों में राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकार, उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता सतीसचंद्र वर्मा, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लता ऋषि चंद्राकार, महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, बिल्हा के पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व राज्य प्रशानिक अधिकारी सिद्धेश्वर पाटनवार सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रमोद नायक, पूर्व पुलिस् उपमहानिरीक्षक बी- पी- चंद्रवंशी, बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी आर वर्मा, जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एल. सी. मढरिया, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हेमंत कौशिक, प्रसिद्ध समाजसेवी विष्णु दत्त बघेल, मौषम विज्ञानी एच- पी- चंद्रा, कोरबा के पूर्व नगर निगम आयुक्त आलोक चंद्रवंशी, रायपुर के पूर्व नगर निगम आयुक्त अशोक चंद्राकर जैसे अनेक ख्यातिलब्द्ध चिकित्सक, इंजीनियर्स, पत्रकार, शिक्षक, समाज प्रमुख जैसे व्यक्ति शामिल है। अब यह देखना होगा कि किसके सर में छत्तीसगढ़ कूर्मि-क्षत्रिय चेतना मंच का ताज सुशोभित होने वाला है?

By GiONews Team

Editor In Chief