बिलासपुर– रतनपुर क्षेत्र के नेवसा गांव के गौठान मे जुआडियो की महफ़िल जमी थी.. पुलिस ने रेड मारकर सीपत क्षेत्र के मचखण्डा के सरपंच मनबोध साहू समेत 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है, और उनसे 13 हजार ज़ब्त कर कार्रवाई कर रही है।

रतनपुर के उसराभाठा नेवसा गांव का शासकीय गौठान अब जुआरियो का बेहतर अड्डा बनता नजर आ रहा है.. शासन के गोधन न्याय योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर सरकार के व्दारा गौठान बनाया गया है, लेकिन जुआरी ताश की पत्ती लेकर गौठान को ही अपना सुरक्षित अड्डा बनाने मे लगे है, ताजा मामला रतनपुर के नेवसा गांव के गोठान का है जहां रतनपुर पुलिस ने रेड कर 6 आरोपियो को रंगे हाथ जुआ खेलते पकडा है, जिन पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की रेड में 01. रफीक मोहम्मद से 1300 रूपये, 02.सुरेश कुमार नेताम से 1800 रूपये, 03. दुरवाशा वर्मा से 2700 रूपये, 04. देवकुमार प्रधान से 900 रूपये, 05. रविन्द्र कुमार कश्यप से 1100 रूपये, 06. मनबोध साहू से 5300 रूपये कुल नगदी रकम 13100 रूपये , 01 नग तिरपाल व 52 पत्ती ताश को जप्त कर आरोपियों खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है। पकड़े गए जुआरियों में एक सीपत इलाके के मचखण्डा का सरपंच मनबोध साहू भी शामिल है।

By GiONews Team

Editor In Chief