अंबिकापुर। सरगुजा जिले की गांधीनगर थाना पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है जिसने पहले तो युवक से दोस्ती की,फिर उसे फंसाने की धमकी देकर आठ लाख रुपये की मांग करने लगी। रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर इंटरनेट मीडिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम में फर्जी एकाउंट बनाकर युवक और उनके स्वजन को बदनाम करने आपत्तिजनक पोस्ट करने लगी। शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो आरोप प्रमाणित पाया गया। युवती से मोबाइल जब्त कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार शहर के मणिपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की एक युवती ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक युवक से पहले दोस्ती की थी।युवती अपनी बीमारी का बहाना बनाकर युवक को इलाज के लिए दूसरे शहर ले गई। युवक से रुपये भी खर्च करवाये। युवक ने स्वजन को सारी वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।स्वजन उसे वापस शहर लेकर आये। आरोप है कि यहां आने के बाद युवती द्वारा युवक से संपर्क के लिए मोबाइल पर फोन करना शुरू किया गया।आठ लाख रुपये की मांग की जाने लगी युवक का फोन उसकी मां द्वारा उठाने पर मां को भी धमकाना प्रारंभ कर दिया और पैसे नहीं देने पर युवक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक युवती ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर युवक और उसके परिवार के लोगों के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट भी किया जाने लगा। युवती की हरकतों से तंग आकर युवक के स्वजन गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पहल की। उन्होंने नियमों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में महिला पुलिस कर्मियों के माध्यम से युवती को थाने बुलाया। यहां महिला पुलिस कर्मियों द्वारा युवती का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू की गई तो सारे आरोप सही पाए गए इसी आधार पर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

By GiONews Team

Editor In Chief