दिनदहाड़े डकैती की घटना को दिया अंजाम,सोने-चांदी के गहनों के साथ ही नगदी लूटकर हो गए फरार..

बिलासपुर – कांग्रेस नेता के घर घुसे नकाबपोश डकैतों ने महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है, डकैतों ने घर की महिलाओं को बंदुक दिखाकर धमकाया, और अलमारी से सोने-चांदी के गहने व नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना मस्तूरी क्षेत्र के दर्रीघाट की है, सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक दर्रीघाट में रहने वाले टाकेश्वर पाटले कांग्रेस के जिला सचिव हैं, गुरुवार की सुबह टाकेश्वर पटेल घर से बाहर थे। सुबह 11 बजे के करीब 8-9 युवक पहुंचे, सभी हेलमेट व मास्क लगाए हुए थे। उन्होंने बंदुक दिखाकर महिलाओं को धमकाया, फिर उनके हाथ रस्सी से बांध दिया, और अलमारी में रखे 2.5 लाख नकद व सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 4 लाख का सामान लूटकर भाग निकले, सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

GiONews Team

Editor In Chief