जे पी वर्मा कॉलेज की बाउंड्री वॉल टूटने वाला मामला गरमाया , छात्र नेता आसिफ ने कलेक्टर से की जांच की मांग…..

जे पी वर्मा कॉलेज  की बाउंड्री वॉल टूटने वाला मामला गरमाया , छात्र नेता आसिफ ने कलेक्टर से की जांच की मांग…..

बिलासपुर। जे पी वर्मा (एस बी आर ) कॉलेज का जो खेल मैदान है उसकी बाउंड्री वॉल को असामाजिक तत्वों एवम ज़मीन दलालों के द्वारा कुछ हिस्से को तोड़ दिया गया है।
ये मैदान छात्र छात्राओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है, उसके विरोध में सोमवार को कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया जायेगा, कलेक्टर महोदय ने निवेदन किया गया है, कि जिन्होंने खेल मैदान की दीवार ढहाई है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए तथा इसमें किन किन लोगो का हाथ है उसकी जांच करके उन पर भी कार्यवाही की जाए।

छात्र नेता आसिफ खान ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, और कार्यवाही की मांग की, इस मौके पर छात्राओ की बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई।

GiONews Team

Editor In Chief