परिवार वाले घर के अंदर सोए रहे बदमाश 15 बकरी चाेरी कर ले गए।

कोरबा। चार पहिया वाहन में पहुंचे चाेराें ने एक ग्रामीण के घर के काेठा में बंधे 22 बकरियाें में 15 की चाेरी कर ली। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कटघाेरा थाना के जटगा चाैकी अंतर्गत बनवार गांव के उरांव माेहल्ला निवासी राजू तिग्गा ने 22 बकरी पाला था, जाे काम के सिलसिले में अपने दाे पुत्र समेत बाहर गया है। घर में उसकी पत्नी शांति तिग्गा है, जाे बकरियाें काे पालन कर रही है। शांति ने शनिवार काे बकरी चराने के बाद शाम 6 बजे उन्हें काेठा में बंद कर दिया था।

काेठा के दरवाजे काे सांकल लगा दिया। शांति समेत परिवार के सभी सदस्य रात में पानी गिरने पर घर के अंदर साेए थे। रात करीब 1 बजे दरवाजा की आवाज हाेने पर शांति की नींद खुली। दरवाजा खाेलकर बाहर जाने पर काेठा से 15 बकरी की चाेरी हाे चुकी थी। बाहर गली में चार पहिया गाड़ी के चक्के का निशान था, जिससे माना गया कि चार पहिया में पहुंचकर लाेगाें ने बकरियाें की चाेरी की है। पुलिस ने मामले की रिपाेर्ट पर चाेरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

GiONews Team

Editor In Chief