5 बेटियों की मां को..5वीं बार हुआ प्यार… 45 की उम्र 5वीं शादी की तैयारी.. शादी रोकवाने बेटियां पहुंची थाने….

5 बेटियों की मां को..5वीं बार हुआ प्यार… 45 की उम्र 5वीं शादी की तैयारी.. शादी रोकवाने बेटियां पहुंची थाने….

भिंड – बेटियों की मां को 45 साल की उम्र में 5वीं बार प्यार हुआ है। इस दफा उसका दिल 25 साल के लड़के पर आया है। अपने से 20 साल छोटे लड़के से शादी करने जा रही महिला के प्यार में अब बेटियां विलेन बन गयी है। बेटिंयां इस शादी को रोकवाने के लिए थाने जा पहुंची और अपनी मां की पूरी करतूत का खुलासा थानेदार के सामने कर दिया।

मामला मध्यप्रदेश के भिंड का है, जहां 45 साल की महिला की पहले चार शादियां हो चुकी है। उसकी पांच बेटियां है और उनमें से दो की शादियां हो चुकी है। शनिवार को 5 बेटिया और दो दामाद व पोतियां भिंड के महिला डेस्क अपनी मां और सास की शिकायत लेकर थाने पहुंच गये।

बेटियों ने बताया कि उनकी मां की उम्र 45 साल है, वो पहले ही चार शादियां कर चुकी हैं और अब खुद से 15 साल छोटे युवक जिसका कि नाम मिथुन है से शादी करने की तैयारी में है। कुछ भी करके उन्हें रोकिए, थाने पहुंची पांच बेटियों में से दो की शादी भी हो चुकी है जो कि अपने पतियों के साथ थाने पहुंची थीं। बेटियों की बात सुनकर पुलिस ने मां और उसके प्रेमी को भी थाने में बुलवाया। जहां उन्हें समझाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं माने। थाने में ही बेटियां भी मां को ये कहकर समझाती रहीं कि वो सभी काम करेंगी और उसकी मदद करेंगी लेकिन मां ने उनकी भी बात नहीं मानी। पुलिस के मुताबिक महिला की पहले ही चार शादियां हो चुकी हैं जिनमें से दो पतियों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने जब महिला से उसके पतियों के बारे में पूछा तो वो दो पतियों के नाम तक नहीं बता पाई।

GiONews Team

Editor In Chief