मोहब्बत बनी इबादत, परिवार समाज ने ठुकराया तो, प्रेमी ने मौत को लगाया गले..

मोहब्बत बनी इबादत, परिवार समाज ने ठुकराया तो, प्रेमी ने मौत को लगाया गले..

इटावा – आज भी जाति कई लोगों की जान ले रही है. कहीं निम्न जाति के लोगों की पिटाई की जा रही है तो कहीं दूसरी जाति में रोटी-बेटी का लेनदेन नहीं हो रही है. लगातार दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. कहते है मोहब्बत जाति या मजहब देखकर नहीं होती. जब अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती प्रेम करते हैं और शादी करते हैं तो यह समाज दुश्मन बन जाता है. ऐसी हालत में प्रेमी जोड़े आत्महत्या करने को विवश हो जाते हैं. ऐसी घटना आधुनिक कहे जाने वाले इस समाज के लिए कलंक है.

इटावा जिले में एक प्रेमी जोड़े के फांसी लगा कर जान दे दे दी. घटना बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गढ़िया गुलाब सिंह गांव की है. गांव के दो युवाओं द्वारा आत्महत्या कर लेने से हड़कंप मच गया है. शिवानी रविवार सुबह चार बजे अपने घर से निकली. उसके अचानक चले जाने पर उसकी मां ने उसके पिता को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद शिवानी की खोजबीन शुरू की गई. लेकिन सुबह गांव के बाहर 18 वर्षीय शिवानी और 22 साल के पालात का शव पेड़ से लटका मिला. बताया जा रहा है कि शिवानी और पालात एक-दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन दोनों के अलग-अलग जातियों से होने के कारण इसमें अड़चन आ रही थी. इससे परेशान दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसने शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया और उन्हें अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. गांववालों ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम चल रहा था. लेकिन अलग-अलग जातियों का होने की वजह से दोनों सबके सामने आकर अपने प्रेम का इजहार करने की स्थिति में नहीं थे.

GiONews Team

Editor In Chief