गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- जिले में गुरुवार को ट्रैफिक सूबेदार को घूस लेते ACB ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उसके साथ उसका एक सहयोग भी टीम की गिरफ्त में है। ट्रैफिक सूबेदार ने चालान नहीं करने के लिए बस संचालक से 50 हजार रुपए लिए थे। ACB की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ बिलासपुर ले गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बस संचालक की बसों का परिचालन पेंड्रा क्षेत्र में होता है। वहां उसकी बसों को जबरदस्ती ही चालान किया जा रहा था। इसके चलते संचालक ने ट्रैफिक सूबेदार और यातायात प्रभारी विकास नारंग से मुलाकात की। आरोप है कि चालान से बचने के लिए ट्रैफिक सूबेदार विकास नारंग ने उनसे 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर बस संचालक ने बिलासपुर में ACB से शिकायत कर दी।

By GiONews Team

Editor In Chief