बिलासपुर– एसपी ऑफिस के बाहर एक युवक शनिवार को बोतल में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंचा.. युवक का कहना था, कि वह पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने पहुँचा है, उसे पत्नी और ससुराल वालों पर ब्लेकमेल किया जा रहा है.. पुलिस अधिकारियों ने उसे समझा कर काउंसलिंग के लिए महिला थाने भेजा है।

सरकण्डा के जबड़ापारा का रहने वाला अमितेश मिश्रा ने बीते मई महीने में एक युवती से लव मैरिज की थी। शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा, अमितेश का आरोप है, कि उसकी पत्नी उसे धमकाकर घर का कामकाज कराती थी। फिर करीब एक महीने पहले उसे छोड़कर कहीं चली गई, तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई। अमितेश के मुताबिक उसकी पत्नी फोन पर अपने परिजनों से बातचीत कर ठीक होने की बात कहती है, और उसे पत्र लिखकर झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देती है। जिसे लेकर वह पुलिस से कई बार गुहार लगा चुका है। लेकिन मामले का कोई हल निकलता न देख आज वह बोतल में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने एसपी दफ्तर पहुंचा, तो पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल से भरा बोतल छीनकर युवक को समझाइश दी.. इसके बाद एडिशनल एसपी ने उसे समझा-बुझाकर महिला थाने भेजा, जहां पति पत्नी के बीच काउंसलिंग कराने की बात कही जा रही है।

By GiONews Team

Editor In Chief