होंडा सिटी कार में आए युवक निकले बकरी चोर.. खेत मे चर रही 4 बकरियों को लेकर भाग निकले.. देखिए घटना का सीसीटीवी फुटेज..

बिलासपुर– सड़क किनारे खेत मे बकरियां चर रही बकरियों को रईस चोर होंडा सिटी कार में उठा ले गए.. आरोपी युवकों ने चार बकरियों की चोरी की, ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। घटना सरकण्डा थाना क्षेत्र की है, युवकों की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इधर पुलिस जुर्म दर्ज कर आरोपियो की तलाश कर रही है।
सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा कुंदरूबाड़ी का रहने वाला सुनील राजपूत पान ठेला चलाता है। उसने घर में 15 बकरियां पालकर रखी थी। बीते 5 अप्रैल को बकरियां खेत में चारा खा रही थी, तो सुबह करीब 10 बजे होंडा सिटी कार में सवार दो युवक आए, और बकरियों को पकड़कर कार में रखने लगे, तो वहां रहने वाला देवा शोर मचाया, और कार तरफ दौड़कर जाने लगा, तो युवक बकरी लेकर तेजी से भाग निकले। देवा ने घटना की जानकारी सुनील को दी।
जिसके बाद सुनील ने मामले की शिकायत सरकण्डा थाने में की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज नहीं किया था। सुनील ने पास के दुकान में लगे CCTV फुटेज को देखा, जिसमें आरोपी युवक होंडा सिटी कार सीजी 10 IA में बकरियों को भर कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
फुटेज सामने आने पर पुलिस ने 6 अप्रैल को चोरी का केस दर्ज किया है, लेकिन अब तक आरोपियो तक नहीं पहुंच सकी है।