सरकारी देसी शराब दुकान में चोरी, गल्ला समेत डेढ़ लाख रुपए पार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस..

सरकारी देसी शराब दुकान में चोरी, गल्ला समेत डेढ़ लाख रुपए पार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस..

जांजगीर-चांपा – जिले में सरकार द्वारा संचालित देसी शराब दुकान का गला उठाकर चोर ले गए गले में डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा होने की बात शराब दुकान के कर्मचारी बता रहे हैं इस मामले में पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले के खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

गौरतलब है कि पामगढ़ थाना क्षेत्र के ससहा गांव में देसी शराब दुकान संचालित है जहां बीती देर रात अज्ञात चोर दुकान के दरवाजे का कुंदा तोड़कर रुपयों से भरा गल्ला उठाकर ले गए जिसमें बिक्री का रकम भरा हुआ था। पुलिस के मुताबिक शराब दुकान के कर्मचारियों ने जानकारी दी है कि गल्ले में लगभग डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा रकम थी जिसे चोरों ने पार कर दिया और गल्ला शराब दुकान से कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में पामगढ़ पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद आज पामगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे इसके बाद खुलासा होने की उम्मीद है।

GiONews Team

Editor In Chief