गार्डन से निकलते समय हुई धक्कामुक्की.. बस.. इतनी सी बात पर नाबालिग को चाकू गोदकर मार डाला.. 4 नाबालिग गिरफ्तार..

गार्डन से निकलते समय हुई धक्कामुक्की.. बस.. इतनी सी बात पर नाबालिग को चाकू गोदकर मार डाला.. 4 नाबालिग गिरफ्तार..

बिलासपुर– मामूली विवाद में 4 लड़कों ने नाबालिक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी, वही एक अन्य गम्भीर रूप से घायल है, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा में हुई। पुलिस ने 4 नाबालिग आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है, और घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

कुम्हार पारा में रहने वाला 17 वर्षीय नवीन महादेवा अपने दोस्त उदय चक्रवर्ती के साथ सिविल लाईन थाना क्षेत्र के समता कालोनी गार्डन गैस गोदाम गली के पास खड़े थे। तभी कुछ युवकों ने आकर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में 17 वर्षीय नाबालिक नवीन महादेवा की मौत हो गयी। तो वही उदय गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को आसपास के लोगो ने सिम्स में भर्ती कराया।
इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी नाबालिक हैं, पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर कार्रवाई कर रही है।

लड़कों के बीच चाकूबाजी मामूली विवाद में हुई, मृतक और आरोपी नाबालिग गुरूवार को तालापारा क्षेत्र के गार्डन में घूमने आए थे, गार्डन से बाहर निकलते समय उनके बीच धक्कामुक्की हो गई, आरोपी नाबालिग इसी बात पर मृतक को सबक सिखाने शुक्रवार को चाकू लेकर गार्डन पहुंचे, जहां अपने दोस्तों के साथ मोबाइल खेल रहे मृतक नवीन और उसके साथी पर आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे नवीन की मौत हो गई, और उसका दोस्त गंभीर है।

GiONews Team

Editor In Chief