बिलासपुर– बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में लगातार गिरते जलस्तर व लगातार सूखते जलस्त्रोतों के कारण भीषण जलसंकट की स्थिति बन रही है। जिसे देखते हुए सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कौशिक द्वारा कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी गई थी। सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र कौशिक ने क्षेत्र में 23 हैंडपंप खनन हेतु छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान करा ली है़।

उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन संबधित पत्र में विकासखंड बिल्हा एवं कोटा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पेयजल समस्या के निवारण हेतु हैंडपंप खनन की स्वीकृति हेतु मांग की गई थी। जिसे प्रदेश के मुखिया द्वारा ग्रामों में पेयजल की समस्या को देखते हुए हैंडपंप खनन की स्वीकृत मिल गई है।

क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिटकुली, लिम्हा, धौरामुड़ा, गिधौरी कड़री, टेकर, खैरा, भिल्मी, उच्चभट्टी, बाम्हू, चौराहा देवरी, गढ़वट, अकलतरी, मोहरा, मटियारी, सरवन देवरी, जाली, कर्रा, मेलनाडीह, डगनिया आदि गांव में कुल 23 हैंडपंप उत्खनन किया जाना है।

By GiONews Team

Editor In Chief