TI और ASI सस्पेंडः पांच हजार की रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल.. SP ने की कार्रवाई..

महासमुंद- ट्रक मालिक से 5 हजार की रिश्वत लेते वीडियों वायरल होने के बाद महासमुंद SP ने तुमगांव थाना प्रभारी और एएएआई को ससपेंड कर दिया है।
बता दें, कि शुक्रवार को एएसआई विजेंद्र चंदनिहा का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वीडियों में ट्रक मालिक से एएसआई विजेंद्र पांच हजार की रिश्वत लेते हुये कैद हो गये थे। वीडियों के वायरल होने के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ओर एएसआई विजेद्र चंदनिहा को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान दोनो पुलिस अधिकारी रक्षित केंद्र महासमुंद में पदस्थ रहेंगे।
