कबीर साहेब प्रकट उत्सव के अवसर पर आज पूर भारत में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में किए गए भव्य कार्यक्रम….

बिलासपुर। संत रामपाल जी महाराज के शिष्यो ने भारत के विभिन्न जगहों पर 2,3 व 4 जून 2023 को 626 वां परमेश्वर कबीर प्रकट दिवस अवसर पर पूरे विश्व को आमंत्रित करके भारत के 10 आश्रमो के साथ साथ सतलोक आश्रम बैतूल (मध्यप्रदेश) एवं देश-विदेशो में परमेश्वर कबीर प्रकट दिवस मनाया गया।
जिसमें बिलासपुर जिला से एवं छत्तीसगढ़ के सभी संभागों, जिलो से लाखों की संख्या में संत रामपाल जी महाराज के शिष्य परमेश्वर कबीर प्रकट दिवस मनाने के लिए सतलोक आश्रम बैतूल (मध्यप्रदेश) में शामिल हुए।
17 मिनट में दहेज मुक्त विवाह हुआ संपन्न,151 जोड़े बंधे परिणयबंधन में
म.प्र. बैतूल जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम उड़दन स्थित सतलोक आश्रम में कबीर प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय भव्य महासमागम में लाखों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने आश्रम में चल रहे संत गरीबदास महाराज की अमृतवाणी अमर ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ को श्रवण किया। संत रामपाल महाराज के दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत सतलोक आश्रम उड़दन में मात्र 17 मिनट में 151 जोड़े साधारण कपड़ो में बिना किसी दान दहेज के अंतर्जातीय विवाह (शादी) के पवित्र बंधन में बंध गए।
समागम में आए श्रद्धालुओं के लिए संत रामपाल महाराज की ओर से खुले भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल, चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। साथ ही घर जाने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा व लड्डू प्रसादी पैक करके भी दी जा रही है। आश्रम में निःशुल्क नमदीक्षा की व्यवस्था की गई है, संत रामपाल महाराज द्वारा लिखित ग्रंथों को पढ़ने के लिए पुस्तकालय व कबीर साहेब के प्रकट उत्सव के बारे में जानने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आश्रम में 10 हजार से ज्यादा सेवादार इस कड़ी धूप में अपनी सेवा दी।
प्रशासन के आला अधिकारी एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार ने भी आकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आश्रम संयोजक विष्णु दास ने बताया कि इसी प्रकार के महासमागम का आयोजन नेपाल में भी अनुयायियों ने किया। भारत के 10 आश्रमों में हमारे सतगुरु देव संत रामपाल महाराज के सानिध्य में चल रहे है और सभी आश्रमों में आने वाले लोगो के लिए एक जैसी व्यवस्था की गई है।
आज रविवार को इस समागम का समापन है, सुबह 9.15 से 12.15 तक तक संत रामपाल महाराज का एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव सत्संग किया गया।
आश्रम के सेवादारों ने बताया कि संत रामपाल महाराज ने समाज से नशाखोरी, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, मांसाहार आदि कुरीतियों को जड़ से खत्म करने जा बीड़ा उठाया है, इसके साथ ही तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा किए सामाजिक कार्यों के तहत अनुयायियों ने 312 यूनिट रक्तदान किया और लगभग 2000 अनुयायियों के द्वारा देह दान करने के लिए फार्म भरा गया। इस कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद व विधायक हेमंत खंडेलवाल, बैतूल विधायक निलय डागा, उपस्थित रहे यह जानकारी छत्तीसगढ़ के संयोजक पंकज दास ने दिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक दुष्यंत दास जी संभाग संयोजक जगत दास, सनत कुमार दास, चंद्रमोहन दास, शंकर भारद्वाज, राजकुमार गबेलऔर बड़ी संख्या में सेवादार सामिल रहे।