दंतेवाड़ा – जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निलावाया के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में जवानों ने 5 लाख लाख के इनामी नक्सली कोसा को ढेर कर दिया. कोसा मलांगिर एरिया कमेटी कमांडर था. जवानों ने घटना स्थल से माओवादी के शव को बरामद कर लिया है. साथ ही घटना स्थल से 9 एमएम पिस्टल, 1 देसी भरमार, 3 किलो की एक आईईडी, पिट्ठू, दवाइयां सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी ने की है.

पर्चा फेंक बंद की दी चेतावनी..


इधर, बीजापुर में नक्सलियों ने भैरमगढ़ बस्ती में बैनर, पोस्टर लगाए है. वहीं जनपद पंचायत कार्यालय के पास सड़क पर बैनर व पोस्टर फेंक 26 अप्रैल को भारत बंद की चेतावनी दी है. पर्चो में लिखा है कि मोदी सरकार कृषि कानूनों को लाकर किसानों को ग़ुलाम बनाना चाहती है. नवजनववादी क्रांति से ही भारत की जनता को हर तरह की उत्पीड़न से मुक्ति मिलेगी.  पर्चो में कहा है कि बहुराष्ट्रीय कंपनी, दलालों और पूंजीपतियों को अपना देश बेचने वालों को मार डालो. बता दें कि पोस्टर दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के नाम से फेंके गए हैं.

By GiONews Team

Editor In Chief