भूपेश सरकार के ढाई साल.. रमन सिंह बोले- सरकार हर मोर्चे पर फेल..
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरा होते ही बीजेपी कांग्रेस को लगतार घेर रही है…इसी कड़ी में बिलासपुर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने एक बार फिर सत्ता पर बैठी भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है… उन्होंने कहा है कि अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है… ग्रामीण क्षेत्रों में जाने पर पता चलता है, कि लोगों के मन मे निराशा, पीड़ा है, लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं…वहीं उन्होंने आपातकाल के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज 25 जून है, आज के दिन आपातकाल को याद करने का दिन है… छत्तीसगढ़ के संदर्भ में देखा जाए, 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली, तो 25 जून 1975 को आपातकाल लगा, तो उसके बाद दूसरी आजादी मिली…. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ढाई साल में बिलासपुर में कॉलोनाइजर एक्ट का पालन नहीं हो रहा, सरकारी जमीन पर कब्जा हो रहा है… प्रशासन की शह पर दुकान,मकान जमीन पर कब्जा किया जा रहा है…भय का माहौल है…