यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन एग्जाम का टाइम टेबल किया कैंसिल.. जारी किया कॉलेजों को निर्देश..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने मंगलवार को एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक पिछली बार जारी किया गया टाइम टेबल अब कैंसिल कर दिया गया है। ऐसा इस वजह से क्योंकि प्रदेश के सभी कॉलेजों में अब परीक्षा ऑनलाइन ली जानी है।

रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी ने ऑफलाइन परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। मंगलवार को जारी किए गए नए आदेश में यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि 16 अप्रैल को होने वाली ऑफलाइन परीक्षा, जिसमें ग्रेजुएशन, मास्टर्स, पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षाएं शामिल थीं वह अब ऑफलाइन मोड में नहीं होंगी। उस टाइम टेबल को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। अब यूनिवर्सिटी से जुड़े अधिकारी बता रहे हैं कि ऑनलाइन परीक्षा का जल्द एक नया टाइम टेबल जारी होगा। जिसके मुताबिक परीक्षा ली जाएगी।

दुर्ग युनिवर्सिटी भी रद्द कर चुकी है आदेश
हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग ने एक अप्रैल से होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। सोमवार को जारी किए गए अपने आदेश में दुर्ग युनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन एग्जाम कराने के निर्देश थे। उच्च शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा ऑनलाइन ही लेने को कह दिया तो दुर्ग युनिवर्सिटी ने स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर जैसे (एम.ए./एम.कॉम./एमएससी-गणित) पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के ऑफलाइन एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं।

दुर्ग युनिवर्सिटी भी रद्द कर चुकी है आदेश
हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी दुर्ग ने एक अप्रैल से होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। सोमवार को जारी किए गए अपने आदेश में दुर्ग युनिवर्सिटी की तरफ से बताया गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन एग्जाम कराने के निर्देश थे। उच्च शिक्षा विभाग ने भी परीक्षा ऑनलाइन ही लेने को कह दिया तो दुर्ग युनिवर्सिटी ने स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर जैसे (एम.ए./एम.कॉम./एमएससी-गणित) पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट के ऑफलाइन एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं।

GiONews Team

Editor In Chief