Video: एसआई निकला शराब तस्कर.. 4 आरोपियों से 55 लीटर शराब जब्त..
कांकेर (वीरेंद्र यादव)- कांकेर पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे एक एसआई समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, और उनकी कार से 55 लीटर देशी शराब जब्त कर कार्रवाई कर रही है।
कोरोना के चलते लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें बंद की गई है, जिसकी वजह से अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है, मोटी रकम की कमाई के चलते कई रसूखदार लोग भी इसमें शामिल हो गए, जिसमे शराब तस्कर तो शामिल थे ही.. लेकिन अब वर्दीधारी भी शराब की अवैध स्मगलिंग करने लगे, जिसका खुलासा कांकेर पुलिस ने किया।
ताजा घटनाक्रम कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र की है, बीती रात एक सब इंस्पेक्टर अपने तीन साथियों के साथ अवैध रूप से शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया है। दरअसल चारामा पुलिस को सूचना मिली थी, कि माचांदुर गांव के पास दुर्ग के पाटन थाना में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर देवानंद पटेल 55 लीटर देशी महुआ शराब के साथ अपने तीन सहयोगियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार में लेकर जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही माचांदुर गांव के नाका के पास घेराबंदी की, और स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक सी जी 07 बी एच 0697 में जांच के बाद 55 लीटर शराब पाया गया।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों एसआई देवानंद पटेल, पप्पू लहरे, सुरेश बंछोर, बल्लभ को चारामा थाना ले आई, जहां विवेचना के बाद चारों आरोपियों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Excellent read, I just passed this onto a colleague who was doing a little research on that. And he actually bought me lunch since I found it for him smile Thus let me rephrase that: Thanks for lunch!