Video: केशकाल घाट के पास हुई सड़क दुर्घटना.. एक की मौत, दूसरा गंभीर.. पीसीसी प्रेसिडेंट मोहन मरकाम ने घायल को अपने वाहन में पहुँचाया अस्पताल..

केशकाल– केशकाल में हुए एक सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है, और एक की हालत गंभीर है।

केशकाल घाट के नीचे हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम हरवेल निवासी एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। अपने विधान सभा क्षेत्र कोंडागाव से राजधानी रायपुर जा रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने घायल व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल अपनी गाड़ी रोक अपने सुरक्षा कर्मियों की सहायता से प्राथमिक चिकित्सा हेतु केशकाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। विधायक मोहन मरकाम ने दूरभाष के माध्यम से चिकित्सकों से बात कर घायल के उचित उपचार हेतु निर्देशित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूरों को लेकर जा रही बस क्र. सीजी 02 7482 जो कि जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी तथा बाइक क्र. सीजी 19 बी 1914 केशकाल से कांकेर की ओर जा रही थी। बाइक चालक नीलू सेन के किसी कारणवश अचानक ब्रेक मारने पर पीछे से आ रही बस से भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक में पीछे बैठे युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

रायपुर जा रहे PCC चीफ मोहन मरकाम ने घायल युवक को भेजा केशकाल हॉस्पिटल-
वहीं कोंडागांव से रायपुर प्रवास पर जा रहे PCC चीफ व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने दुर्घटना को देख अपना काफिला रोका तथा तत्काल केशकाल पुलिस को घटना की जानकारी दी साथ ही अपने साथी सुरक्षाकर्मियों की मदद से घायल युवक को गाड़ी में डालकर समुदयिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल भेजा जिसके बाद विधायक रायपुर रवाना हुए।

थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक पिता-पुत्र हैं, जो कि केशकाल विधानसभा अंतर्गत ग्राम हरवेल के निवासी हैं। इस दुर्घटना की सूचना परिवारजनों दे दी गयी है, तथा मृत युवक को पंचनामा के लिए भेज दिया गया है व घायल युवक का इलाज समुदयिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में किया जा रहा है। वहीं बाइक को टक्कर मारकर भाग रहे बस चालक को बस समेत कांकेर थाने में रोक लिया गया है जिसकी पूछताछ जारी है।

GiONews Team

Editor In Chief

4 thoughts on “Video: केशकाल घाट के पास हुई सड़क दुर्घटना.. एक की मौत, दूसरा गंभीर.. पीसीसी प्रेसिडेंट मोहन मरकाम ने घायल को अपने वाहन में पहुँचाया अस्पताल..

  1. A few things i have usually told individuals is that while searching for a good online electronics retail outlet, there are a few components that you have to think about. First and foremost, you want to make sure to get a reputable and also reliable retailer that has got great reviews and classification from other buyers and industry professionals. This will make sure that you are getting along with a well-known store that delivers good program and assistance to it’s patrons. Thank you for sharing your thinking on this web site.

  2. Thanks for the new things you have unveiled in your blog post. One thing I would like to comment on is that FSBO connections are built as time passes. By launching yourself to the owners the first end of the week their FSBO is usually announced, prior to a masses start off calling on Friday, you make a good network. By sending them resources, educational materials, free reports, and forms, you become a good ally. If you take a personal interest in them in addition to their circumstances, you produce a solid interconnection that, most of the time, pays off in the event the owners opt with an adviser they know along with trust — preferably you.

  3. I’ve been surfing online more than 3 hours today, yet I never found any interesting article like yours. It?s pretty worth enough for me. Personally, if all website owners and bloggers made good content as you did, the net will be a lot more useful than ever before.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *