Video: धर्म और कर्म के बीच सामंजस्य बना, फ़र्ज़ निभा रहा ट्रैफिक जवान..

Video: धर्म और कर्म के बीच सामंजस्य बना, फ़र्ज़ निभा रहा ट्रैफिक जवान..

रायपुर– कोरोना संकटकाल में धर्म और कर्म के बीच सामंजस्य बैठाकर एक ट्रैफिक जवान अपना फर्ज बखूबी निभा रहा है। ट्रैफिक में पदस्थ एमएम शेख रमज़ान के इस महीने में ड्यूटी के दौरान सड़क किनारे ही नमाज़ अदा कर लोगों को प्रेरणा दे रहा है।

कोरोना संक्रमण रोकने मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा सभी जगह एहतियात बरती जा रही है। सभी धार्मिक स्थलों में जाना वर्जित कर दिया गया है। इस दौरान नवरात्रि में भक्तों ने घर मे ही देवी आराधना की। वही 25 अप्रैल से मुस्लिम समाज का पाक महीना रमज़ान का आगाज़ हो गया है। इस दौरान रोज़ा रख कर मस्जिदों में तराबी की नमाज़ अदा की जाती है, पर कोरोना पर काबू पाने मुस्लिम समाज के लोगों को घर मे ही इबादत करने अपील की गई है।

ऐसे वक्त में डॉक्टर, सफाईकर्मी पुलिसकर्मी समेत प्रबन्धन में लगे कर्मचारी दिन रात एक कर इस घोर आपदा से निपटने जुटे हैं।

इस परीक्षा की घड़ी में अपने धर्म और कर्म के बीच सामंजस्य बैठाना आसान नहीं होता, लेकिन रायपुर के यातायात जवान एम एम शेख पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी तो कर ही रहा है, साथ ही रमज़ान के पवित्र महीने में ड्यूटी के दौरान सड़क किनारे गाड़ी की आड़ लेकर नमाज़ पढ़ कर रब से हिंदुस्तान की खुशहाली की दुआ मांग रहा है। इस ट्रैफिक जवान एमएम शेख का ये वीडियो प्रेरणा बन कर लोगों के सामने आया, तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

GiONews Team

Editor In Chief

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *