Video: मंदिर में चोरी..Live

बिलासपुर– बीती रात उसलापुर स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में चोरी हुई.. घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हो गई.. इस घटना से कहीं पर लिखा एक वाक्य याद आ गया, जिसमे लिखा था.. “सीसीटीवी से बचने वाले, ईश्वर की निगाहों से कैसे बचकर कहां जाएगा”।
देखिये वीडियो
आपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने पुलिस व प्रशासन सीसीटीवी लगाने की अपील करते हैं, जिसकी वजह से चौक-चौराहों से लेकर घर, दफ्तर, दुकान हर जगह सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं, और ऐसी जगहों पर लिखा होता है.. “आप सीसीटीवी की निगरानी में है”.. और लोग सचेत हो जाते हैं, लेकिन ये विडम्बना है, कि सृष्टि के रचयिता जिस भगवान से कुछ नहीं छुपा, उससे नहीं डरकर सचेत नहीं रहते..
बहरहाल मंदिर में हुआ इस चोरी के मामले में पुजारी सोहन वैष्णव की सूचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंची, और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की करतूत देख उनकी शिनाख्ती में जुटी है।