Video; राजधानी के पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग..
रायपुर– राजधानी के बंजारी मंदिर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक पेंट फैक्ट्री में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई, फ़िलहाल इस हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत की खबर नहीं है। पुलिस मौके पर है, और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है।
खमतराई पुलिस के मुताबिक मैजिक पेंट्स के जेडएमसी एंड पॉलीमर्स फैक्ट्री में ये आग लगी है, आग पर काबू पाने के लिए दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और बाकी अन्य 4 गाड़ियों को भी रवाना कर दिया गया है. पुलिस को सूचना मिली है कि जिस फैक्ट्री में आग लगा था वहां मजदूर भी काम कर रहे थे, लेकिन अच्छी बात ये है कि वे सभी सकुशल आग फैलने से पहले बाहर निकल गए थे।