ViDEO: लापरवाह नाबालिग ने मजदूरों पर चढ़ाई कार.. एक की मौत, 8 घायल..

ViDEO: लापरवाह नाबालिग ने मजदूरों पर चढ़ाई कार.. एक की मौत, 8 घायल..

बिलासपुर– लिंक रोड स्थित एक शादी भवन के समीप बेपरवाह कार के ड्राइवर ने पास ही काम कर रहे मजदूरों पर कार चढ़ा दी, हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है। जबकि 8 मजदूर घायल हैं। आरोपी कार चालक नाबालिग है, जिसे तारबाहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार तारबाहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लिंक रोड के एक शादी भवन के सामने निर्माण कार्य चल रहा है। करीब 12 बजे तेज रफ्तार से एक कार के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक गाड़ी ड्राइव करते हुए मजदूरों पर कार चढ़ा दी, जिससे महिला मजदूर सरस्वती पोर्ते की मौत हो गई, मृतका के अलावा 8 श्रमिक मौके पर घायल हुए.. इनमें 4 महिला व 4 पुरुष शामिल हैं.. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है..

घटना के बाद आरोपी भागने की फिराक में था, जिसे आसपास के लोगों ने घेर लिया, और उसकी जमकर पिटाई की। हादसे की सूचना पाकर पहुंची तारबाहर पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है, और उससे पूछताछ की जा रही है।

GiONews Team

Editor In Chief