बिलासा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में योग दिवस पर योग में वेबिनार

बिलासपुर– बिलासा इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग, बिलासपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोक कल्याण के लिए योग विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज के सादर चरणों में नमन कर उनके आशीर्वाद के साथ संस्था के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया|
आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाये गये प्रोटोकाल के अनुरूप योग की जानकारी दी गई एवं योग का हमारे जीवन मे महत्व और कोविड-19 वायरस से योग द्वारा बचाव के बारे मे विशेष जानकारी दी गई , जिसमे निवेदिता गोंड (बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष), आइरिस (बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष), पूजा सिदार (बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष), सोनलदीप बारा (बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष) और
अंकिता घृतलहरे (बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष) के छात्राओं ने भाग लिया साथ ही दैनिक जीवन में योग को शामिल करने का संकलप भी लिया गया |
छात्रों ने बताया की योग शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है बल्कि मन और आत्मा को भी शांत करता है। साथ ही साथ इस महामारी के दौरान योग के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से कैसे स्वस्थ रह सकते हैं इसके बारे में सभी जानकारी दी गई| वेबिनार में प्रमोद पांडेय, उप. निदेशक और रजिस्ट्रार, एस.के. शर्मा, सीईओ और वीणा चौहान, प्रिंसिपल, बिलासा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बिलासपुर, संस्थान के समस्त शैक्षणिक अध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र सम्मिलित हुए। इस सफल आयोजन के लिए श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के उपाध्यक्ष डॉ जे के उपाध्याय ने सभी छात्रों व शिक्षको को योग दिवस की शुभकामनाए दी है|