जशपुरनगर – मोबाइल गेम को लेकर बच्चों में दीवानगी इस कदर बढ़ती जा रही है कि वे इसके लिए कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले सामने आया जहां घर वालों द्वारा फोन पर गेम खेलने से मना करना इतना नागवार गुजरा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दरअसल, यह घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बाम्बा की है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्चा मोबाइल पर काफी देर तक खेल रहा था, जिसे लेकर माता-पिता के द्वारा मना किया गया। इसके बाद बच्चे के पिता किसी काम से पास के कस्बे में कोई सामान लेने चले गए और मां अपने खेत की तरफ रोपा देखने चली गई।

मगर मोबाइल खेलने से मना करने की बात पर नाराज बच्चा घर की सीढ़ी के पास निकले छड़ में रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया। जब घर वालों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में बच्चे को फंदे से उतारकर बग़ीचा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। बगीचा थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि पुलिस तमाम पहलुओं की जांच कर रही है। फिलहाल शव का पंचनामा एवं पीएम कार्यवाही कर ली गई है।

By GiONews Team

Editor In Chief