थल सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा स्थगित, जानिए किन कारणों से हुआ रद्द..

रायपुर – छत्तीसगढ़ में थल सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है. भारतीय थल सेना की भर्ती रैली दुर्ग में शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को कलिंगा यूनिवर्सिटी कोटनी नया रायपुर में आयोजित की जानी थी.
जानकारी के मुताबिक “संचालक”, थल सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर से प्राप्त सूचना अनुसार लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है. इससे अब परीक्षार्थियों को चिंता सताने लगी है.