अध्यक्ष नायक ने बताया 5 दिनों में ही 3 लाख क्विटंल से अधिक खरीदी …. 8 हजार से अधिक किसानों ने बेचा धान..मनाया जा रहा धानोत्सव….

बिलासपुर— जिला सहकारी बैंक चेयरमैन प्रमोद नायक ने कहा कि जिले के सभी किसान अपनी फसल को लेकर धान खरीदी केन्द्रों में बेचने तेजी से पहुंच रहे है। किसी भी केन्द्र में किसानों के द्वारा किसी भी प्रकार की अभी तक शिकायत नहीं मिली है। पांच दिनों में ही किसानों ने पिछली बार की तुलना में कुल 130 केन्दों में पहुंचर रिकार्ड तोड़ धान की बिक्री की है।
इस साल धान की बम्पर पैदावार हुई है। प्रदेश मुखिया किसान नेता भूपेश बघेल ने भी किसानों की फसल को दिल खोलकर खरीदने का फैसला किया है। तमाम बाधाओं के बाद भी बारदाना की कमी नहीं होने का आश्वुासन दिया है।
नायक ने बताया कि पिछली बार जिले में 4 लाख 51 हजार मीट्रिक टन धान के मुकाबले इस बार 5 लाख 14 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदने का टारगेट है। जबकि जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या 1 लाख 17 हजार 209 से अधिक है।