आखिर तालापारा के किस वसीम खान ने मारा हैं नाबालिगों को, हत्या से शहर में सनसनी…

बिलासपुर– सिविल लाइन थाना क्षेत्र के समता कॉलोनी में 1 नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी तो वही नाबालिग का साथी ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहा है,कुम्हारपारा में रहने वाले नवीन महादेवा( मृतक) और उसके दोस्त उदय चक्रधारी पर तालापारा में रहने वाले कुछ लड़कों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू मार दिया जिससे मौके पर ही नवीन की मौत हो गयी तो वही उदय गंभीर रूप से घायल है।
बड़ा सवाल कौन है वसीम खान ?
इस वारदात के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे घायल युवक अपने ऊपर हुए हमले का आरोपी वसीम खान को बता रहा है, घायल उदय केवल वसीम खान नाम ही ले पा रहा है लेकिन यह स्पष्ट नही हो रहा है कि आखिर वो वसीम खान हैं कौन…क्योंकि तालापारा में कई ऐसे वसीम खान हैं जो आपराधिक पृष्टभूमि के है लेकिन यह क्लियर नही हुआ कि वह अपराधी हैं कौन जिसने इस अपराध को अंजाम दिया है।