इंस्टाग्राम में एडिट कर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी चंद घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे।

कोरबा  कोरबा के रामपुर जिले में प्रार्थीया चौकी आकर लिखित आवेदन पत्र पेश की और रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मोबाईल नंबर में वाट्सअप एवं इंस्टाग्राम चलाती है, दिनांक 21.03.2022 को अपने फोन पर देखी कि शिवम सहाय चौहान पिता स्व. शिवराम प्रसाद चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी शिवाजीनगर चौकी रामपुर जिला कोरबा जो सहायक ग्रेड -3 के पद पर कार्य करता है के द्वारा इंस्टाग्राम आईडी में प्रार्थीया के चेहरे को अश्लील फोटो के साथ एडिट कर इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया है। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।

GiONews Team

Editor In Chief