कांग्रेस नेता को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास, आरोपी भांजा गिरफ्तार

बिलासपुर– कांग्रेस नेता पर उसी के भांजे ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, मामला पुरानी रंजिश का है। कांग्रेस नेता भागकर जान बचाई, और शिकायत थाने में दर्ज की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तोरवा पुलिस के मुताबिक दयालबंद निवासी कांग्रेस नेता ओमप्रकाश गंगोत्री ने देवरीखुर्द में 2 दुकानों को किराये पर दिया है, 31 दिसंबर शाम वे कार से किराया लेने गए थे, और देवरीखुर्द के पूर्व सरपंच मनिहार निषाद से कार में बैठे-बैठे बातें करने लगे। इसी समय उनका भांजा संजय हंस बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा, और नेतागीरी कर देवरीखुर्द का माहौल बिगाडने का आरोप लगाते हुए, ओमप्रकाश पर पेट्रोल डाल दिया, और जेब से माचिस निकालने लगा, तो ओम प्रकाश ने उसे धक्का मारा और कार से बाहर निकलकर भागकर अपनी जान बचाई। ओमप्रकाश ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने संजय के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ओमप्रकाश और संजय के परिवार के बीच 1993 से विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते उसने उसे जलाने का प्रयास किया।

GiONews Team

Editor In Chief

16 thoughts on “कांग्रेस नेता को पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास, आरोपी भांजा गिरफ्तार

  1. Thanks for this glorious article. One more thing to mention is that the majority of digital cameras come equipped with the zoom lens so that more or less of a scene to get included simply by ‘zooming’ in and out. All these changes in {focus|focusing|concentration|target|the a**** length usually are reflected while in the viewfinder and on substantial display screen at the back of any camera.

  2. The entire process consists of two tests per eye, with twenty five seconds allocated for each test; thus, the total duration of the test is one hundred seconds buy priligy online we are trying this protocol again with BA, l methylfate Lovenox added in

  3. Pingback: try here
  4. Pingback: dispo carts
  5. Pingback: rich89bet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *