जर्जर दीवार के गिरने से तीन बच्चे आए चपेट में, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल..

जर्जर दीवार के गिरने से तीन बच्चे आए चपेट में, एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल..

रायगढ़ – जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में टीवी टावर रोड पर बड़ा हादसा हुआ है. जर्जर दीवार के गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादासा होते देख लोगों ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अंशू को मृत घोषित कर दिया।  - Dainik Bhaskar
हादासा होते देख लोगों ने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने अंशू को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक टीवी टावर रोड से 3 बच्चे अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक घर की दीवार गिर गई. जिसकी चपेट में तीन बच्चे आ गए. दीवार की ईटों के नीचे दबने से एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

खाली प्लॉट के पास लगा पीपल का पेड़ दीवार पर जा गिरा। हवा तेज होने के कारण जर्जर हो चुकी दीवार वहां खेल रहे बच्चों पर गिर गई।
खाली प्लॉट के पास लगा पीपल का पेड़ दीवार पर जा गिरा। हवा तेज होने के कारण जर्जर हो चुकी दीवार वहां खेल रहे बच्चों पर गिर गई।

इस हादसे में घायल 2 बच्चे घायल है. चक्रधर नगर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल बच्चों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद बच्चे के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

GiONews Team

Editor In Chief