तालापारा और तारबाहर क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, फिर एक युवक की मौत, बढ़ते मरीजों की वजह से निगम कमिश्नर ने तारबाहर क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया।

बिलासपुर – बिलासपुर के तालापारा और तारबाहर क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है जिसे देखते हुए नगर निगम और स्वास्थ विभाग की टीम कमर कसते हुए कैंप लगाकर जांच करने के साथ ही मरीजों को ढूंढ कर दवा वितरण का कार्य कर रही है। कैंप में उल्टी दस्त के एक दर्जन से अधिक मरीज मिले हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

वहीं आज नगर निगम वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर में डायरिया से एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिली है इससे पहले भी 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है।
डायरिया के प्रकोप को देखते हुए निगम आयुक्त लगातार प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दे रहे हैं इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने आज भी वार्ड क्रमांक 29 संजय गांधी नगर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दवा वितरण करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को नाले नालियों की साफ सफाई कराने निर्देशित किया है। और लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।

इसके अलावा नगर निगम के जल विभाग द्वारा डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में पानी का सैंपल भी लिया गया है आपको बता दे 5 साल पहले भी तारबाहर क्षेत्र में डायरिया का खतरा मंडराया था, वहीं अब एक बार फिर तालापारा और तारबहार में डायरिया के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए मेयर राम शरण यादव और निगम कमिश्नर अजय कुमार त्रिपाठी लगातार डायरिया प्रभावित इलाकों का सतत निरीक्षण कर वास्तव स्थिति का जायजा ले रहे।