नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई जारी.. आरोपी के कब्जे से 168 नग सिरप जप्त किया गया..

बिलासपुर । जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.. इसी तारतम्य सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि.. एक व्यक्ति इमलीपारा रोड में एक बैग में संदिग्ध सामग्री रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर तत्काल थाना से एक टीम मौके के लिए रवाना किया गया जो मौके पर इमलीपारा रोड में एक व्यक्ति को एक नीले रंग के बैग के साथ पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम नीरज कंस्ट्रक्शन कॉलोनी तारबाहर का रहना बताया.. उसके पास रखे बैग को चेक करने पर बैग में 168 नग कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मिला.. पूछताछ करने पर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करना बताया.. आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाही किया गया आरोपी के कब्जे से 168 नग प्रतिबंधित सिरप जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया.. अवैध नशे के विरुद्ध सिविल लाइन पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है..

GiONews Team

Editor In Chief