कट्टे की नोक पर 15 लाख लूट : बैंककर्मी समेत 3 गिरफ्तार 10 लाख बरामद, मुख्य आरोपी महिला समेत 2 फरार..

दुर्ग – पंद्राह दिन पहले हुई कट्टे की नोक पर 15 लाख की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। साथ ही 10 लाख रूपए भी बरामद जब्त किया गया है। पकड़े गये आरोपियों में एक बैंक कर्मचारी भी है। वहीं मुख्य आरोपी महिला सहित दो आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
दरअसल 13 अक्टूबर को इंडियन बैंक की कसारीडीह शाखा का कर्मचारी राहुल चौहान सुबह नौ से दस के बीच इंडियन बैंक संतरा बाड़ी से 15 लाख लेकर एक्टिवा में कसारीडीह शाखा आ रहा था। इस दौरान पोलसाय पारा के पास एक्टिवा सवार तीन युवक पहुंचे और कट्टा निकालकर जान से मारने की धमकी देने लगे। इतने में हथियार पकड़े आरोपी पीड़ित को धक्का मारकर उसकी स्कूटी ले भागे।
घटना के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत मोहन नगर थाने में दर्ज कराई। लूट की इस घटना को गंभीरता से लेते हुये एसएसपी बद्री मीणा ने जांच के आदेश दिये। पुलिस ने घटना वाली जगह पर लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। इस बीच कुछ संहेही दिखाई दिये। सदेंही पहचान होते ही राजीव रंजन, सुनील पाण्डेय और आतिश गोस्वामी को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिये गये लोगों में बैंक में काम करने वाला सुनील पाण्डेय भी शामिल था। पुलिस ने तीनों से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि, सुनील ने ही बैंक में हो रहे रुपयों के लेनदेन की जानकारी जोमैटो में काम करने वाले अपने दोस्त रजीव रंजन को दी थी।
इस मामले में पुलिस ने बैंककर्मी सुनील पांडेय, राजीव रंजन और आतिष गोस्वामी को गिरफतार किया है। वहीं अनिता गोस्वामी और नितिन सिंह फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।