4 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द: प्रयागराज-नैनी स्टेशन में होगा तीसरी लाइन पर काम…..9 से 16 मार्च तक रद्द रहेंगी ट्रेनें…..कई के मार्ग बदले……

बिलासपुर। उत्तर रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल में छिवकी-नैनी के बीच तीसरी लाइन जोड़ने का काम होगा। साथ ही बलिया-सहतवार स्टेशनों के बीच दोहरीकरण काम चलेगा। इस वजह से बिलासपुर रेल मंडल की चार एक्सप्रेस ट्रेनों को 9 से 16 मार्च तक कैंसिल कर दिया गया है। वहीं, पश्चिम रेलवे के कोटा रेल मंडल में बारा-बिजोरा के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 10 से 13 मार्च तक कई गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से होकर चलाई जाएंगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां…..

9 व 11 मार्च को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 व 13 मार्च को नौतनवा से चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10 से 15 मार्च तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11 से 16 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये गाड़ी…..

17 व 18 मार्च को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग छपरा, भटनी जंकशन, अंतरी होकर चलेगी।

मालखेड़ी, बीना, निशातपुरा, नागदा से होकर चलेंगी गाड़ियां…..

इधर पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मंडल के बारा-बिजोरा के बीच दोहरीकरण और नॉन इंटरलाकिंग के काम के चलते 10 से 13 मार्च तक उत्तर मध्य रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा।

10 मार्च को विशाखापट्नम से चलने वाली 18573 विशाखापट्नम-भगत की कोठी एक्सप्रेस।

12 मार्च को भगत की कोठी से चलने वाली 18574 भगत की कोठी -विशाखापट्नम एण्क्सप्रेस।

12 मार्च को उदयपुर से चलने वाली 20971उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस।

13 मार्च को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस।

13 मार्च को दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।

13 मार्च को बीकानेर से चलने वाली 20471 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस।

GiONews Team

Editor In Chief