8 वीं राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ.. आईजी डांगी, प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह..

8 वीं राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ.. आईजी डांगी, प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह..

बिलासपुर– किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ एवं बिलासपुर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 8 वी राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 7 दिसंबर 2021 को रेलवे बॉक्सिंग स्टेडियम बिलासपुर में किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी के मुख्य आतिथ्य, प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई के विशिष्ट आतिथ्य व एसोसिएशन के संस्थापक तारकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि रतन लाल डांगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किकबॉक्सिंग एवं मार्शल आर्ट खेलो से आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे विषम परिस्थितियों में भी आत्मरक्षा की जा सकती है। उन्होंने खिलाड़ियों को मैच जीतने के टिप्स देते हुए कहा कि अपने विरोधी खिलाड़ी की गति और तकनीक को ध्यान से देखना चाहिए ताकि उसकी कमजोरी जानकर उसे हराया जा सके।

विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र गहवई ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और हार जीत से ऊपर उठकर खिलाड़ी भावना से खेलने प्रेरित किया।

अध्यक्षता कर रहे छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक तारकेश मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में किकबॉक्सिंग खेल की संस्था वाको को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी से मान्यता मिल गई है, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन जिसके अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल है, उसे भारत सरकार खेल एवं युवा मंत्रालय से सम्बद्धता है। एसोसिएशन के सहसचिव गौरव कोशले ने अपने उद्बोधन में बताया कि राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन ने हमारी संस्था को मान्यता दे दी है, किकबॉक्सिंग खेल विश्विद्यालय एवं स्कूली खेल में भी शामिल है, और खिलाडीयो का भविष्य इस खेल में उज्ज्वल है।
आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा कोषाध्यक्ष ने किया, मंच का संचालन कुलप्रीत अजमानी किकबॉक्सिंग प्रशिक्षक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर रघुनाथ नायक,रामकुमार पांडेय,ममता सिंह,अम्न गुप्ता,अमन सोनी,सुबोध सिंह, मनीष बाघ, अशोक साहू, प्रभात साहू, रमेश, आरती सिंह, प्रणय शंकर शुक्ला, शुभम, रंजना तिर्की, पूजा पांडेय,प्रवीण बंजारे ,आकाश मौर्य , अभिषेक कुमार सहित विभिन्न जिलो के प्रतिनिधि, प्रशिक्षक, निर्णायकगण एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

GiONews Team

Editor In Chief