अधिवक्ता राकेश चौबे बने शुभम् विहार विकास समिति के अध्यक्ष

अधिवक्ता राकेश चौबे बने शुभम् विहार विकास समिति के अध्यक्ष

बिलासपुर– शुभम् विहार, ओम जोन, सन सिटी, बाबजी कालोनी के लोगो ने एवं शुभम् विहार विकाश समिति के संथापक एवं अध्यक्ष श्याम बाबू यादव ने स्वास्थ्य गत कारणों के चलते अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता राकेश चौबे क़ो शुभम विहार विकाश समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है, जिनके समर्थन मे समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य अनिल कुमार दीक्षित, आनंद अग्रवाल, मनीष अवस्थी, राकेश झा (अधिवक्ता )डॉ. पांड्या जी, लक्ष्मी कुमार गहवई, रामप्रसाद साहू, अरुण शर्मा, एसर्व पाण्डेय (अधिवक्ता )ने सम्मानित संरक्षक सदस्य एवं पदाधिकारियो की नियुक्ति अधिकार सर्वसमिति से अध्यक्ष क़ो दिया है।

GiONews Team

Editor In Chief