पैसे कमाने के लालच में पहुंचा जेल : डेढ़ लाख रुपए के चरस के आरोपी गिरफ्तार, बेग में चरस रख ग्राहक के तलाश में था..

रायपुर – कोतवाली थाने की पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार किया है। 30 साल के हरीश रावत नाम के युवक के पास से डेढ़ लाख की चरस मिली है। अभनपुर का रहने वाला यह युवक रायपुर में इस चरस को बेचने के लिए पहुंचा हुआ था। इस बीच पुलिस को मुखबिर से खबर मिल गई और युवक गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को उसने बताया कि शॉर्ट कर्ट से ज्यादा पैसे कमाने के लालच में हरीश चरस बेचने की कोशिश में था। फिलहाल इसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - Dainik Bhaskar

कोतवाली थाने के प्रभारी मोहसिन खान ने बताया कि हरीश रावत नाम के युवक के बारे में हमें इनपुट मिला था। वह ग्रास मेमोरियल ग्राउंड के पास अपनी स्कूटर पर एक बैग में चरस रखकर ग्राहक की तलाश में था। थाने से एक जांच टीम सादे कपड़े में फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस को देख हरीश भागने का प्रयास करने लगा। इसके बाद पुलिस की टीम ने कुछ दूर उसे पीछा करके रोका और गिरफ्तार कर लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से चरस मिली।

युवक ने बताया कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से वह 145 ग्राम चरस लेकर पहुंचा था। इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख है। पुलिस को शक है कि हो सकता है रायपुर में रहने वाले नशीली चीजों के पुराने डीलरों के साथ कोई डील करने की ताक में हरीश रहा होगा। इसके सभी कनेक्शन की जांच की जा रही है। युवक अभनपुर के टीचर्स कॉलोनी में रहता है। इसके पिता और चाचा स्कूल टीचर रह चुके हैं। हरीश एक प्राइवेट दुकान में काम करता है।

GiONews Team

Editor In Chief