ब्लेड से हमला करने वाली झगड़ैल महिलाएं गिरफ्तार…..पुराने झगड़े को लेकर किए ब्लेड से किये कई वार।

रायपुर। रायपुर की पुलिस में अपने इलाके में गुंडागर्दी और ब्लेड से दूसरी महिलाओं पर हमला करने वाली तीन औरतों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों ने एक पुराने झगड़े का बदला लेने की नीयत से एक कॉलेज स्टूडेंट और अन्य महिला पर जानलेवा हमला किया इनके साथ एक नाबालिग भी पकड़ी गई है।
यह मामला रायपुर के मौदहापारा स्वीपर कॉलोनी से जुड़ा हुआ है। अंजलि नाम की कॉलेज स्टूडेंट इस इलाके में अपनी नानी के पास होली का त्यौहार मनाने पहुंची थी। जब वह नानी के घर से लौटने लगी तो कुछ महीने पहले हुए झगड़े की बात को लेकर मुस्कान रात्रे, उसकी मां मीरा रात्रे और मामी सुनीता रक्सेल ने बहस बाजी शुरू कर दी।
स्टूडेंट ने बताया कि इन महिलाओं ने मेरे साथ बदसलूकी करते हुए मेरे कपड़े फाड़ने की कोशिश की जब मेरी आंटी मोहनी ने और उनके बेटे अमन ने बीच बचाव किया। तो मुस्कान रात्रे ने अपने पास रखे ब्लेड से अंजलि और मोहनी खान पर हमला कर दिया । अंजलि और मोहनी दोनों को चेहरे और सीने पर चोट आई है । मामले की शिकायत मौदहापारा थाने में की गई और अब पुलिस ने इन तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे विवाद को लेकर पूछताछ की जा रही है