एएसआई ने चालान पेश करने मांगी मोटी रकम.. वीडियो वायरल हुआ, तो एसएसपी ने किया लाइन अटैच.. देखिए वीडियो..

बिलासपुर– एएसआई का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है… वीडियो में चालान पेश करने के नाम पर एएसआई रिश्वत की मांग कर रहा है.. एक लाख में सौदा तय कर 80 हजार बकाया देने की बात करते वीडियो वायरल हुआ है.. एएसआई शत्रुहन खूंटे वर्तमान में बिलासपुर जिले के सकरी थाने में पदस्थ है..
इससे पहले वह मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना में पदस्थ था.. उसी दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है, वीडियो लगभग दो महीने पहले का बताया जा रहा है…. जबकि करीब एक महीना पहले ही खूंटे का ट्रांसफर सकरी थाने में हुआ है… इस मामले में एसएसपी पारुल माथुर ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक मुंगेली को पत्र लिखा है, और एएसआई खूंटे को लाइन अटैच कर दिया है।
दो माह पूर्व मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाने में पदस्थ एएसआई शत्रुघ्न खूंटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर दौड़ रहा है। जिसमें आरोपी को बचाने और जल्द चालान पेश करने के एवज मे मोटी रकम एएसआई खूंटे द्वारा मांगी जा रही है। वो भी इस बात से बेखबर एएसआई की उसकी करतूत का वीडियो बन रहा है और वह बड़े आराम से आरोपी पक्ष से लेनदेन की डील करते नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के अनुसार, वर्तमान में बिलासपुर जिले के सकरी थाने में पदस्थ
एएसआई खुटे महिला संबंधी अपराध दर्ज अपराध के मामले में आरोपी पक्ष से जल्द चालान पेश करने एवं जेल छुड़ाने की बात कहकर पहले एडवांस रकम ले चुका था। दो माह पुराने इस वीडियो में एडवांस लेने के बाद बाकी की मोटी रकम के लिए एएसआई डील करते नजर आ रहा है उसके द्वारा तत्कालिक थाना प्रभारी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इधर दो माह बाद किसी बोतल से जिन्न की तरह बाहर आए इस वीडियो के सोशल मीडिया में तैरने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है वही वर्दी की साख बचाने बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर (डीआईजी) ने मामले की जांच के लिए मुंगेली एसपी को पत्र लिख आरोपी एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है।